
Cyclone Biparjoy : खतरनाक हुआ चक्रवाती तूफान, इस दिन तक गुजरात पहुंचने का अनुमान | Nation One
Cyclone Biparjoy : अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय खतरनाक होता रहा है। ताजा खबर यह है कि इसका रुख गुजरात की तरफ होने के बाद यहां अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्व-मध्य और उससे सटे पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर अत्यधिक गंभीर चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ के मद्देनजर सौराष्ट्र और कच्छ तटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है।
यहां समुद्र किनारे के कुछ स्थानों को खाली करवाया जा रहा है। प्रदेश सरकार के साथ ही स्थानीय प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए है। खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठक कर सकते हैं। गुजरात के साथ महाराष्ट्र एवं गोवा में भी चक्रवात का असर दिख रहा है। मुंबई के पास भी समुद्र में लहरें उठती हुई देखी गई हैं।
भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) का अनुमान है कि इस चक्रवात में हवाएं 125 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गुजरात के मांडवी और पाकिस्तान के कराची के आसपास के क्षेत्र से 15 जून को टकराएंगी।
Cyclone Biparjoy : स्थलीय क्षेत्रों में भी तेज हवा
तटीय इलाकों के साथ-साथ स्थलीय क्षेत्रों में भी तेज हवा चलेगी। भारी वर्षा भी होगी। खतरे को देखते हुए केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने रविवार को नेशनल एक्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक में अधिकारियों के साथ स्थिति की उच्चस्तरीय समीक्षा की।
केंद्र सरकार ने प्रभावित होने वाले सभी राज्यों को बचाव कार्यों की अग्रिम तैयारियां कर लेने का निर्देश दिया है। बैठक में केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ गुजरात के मुख्य सचिव, मौसम विभाग के अधिकारी और एनडीआरएफ के अधिकारी भी उपस्थित थे।
बंदरगाहों पर मंगलवार-बुधवार से ही खतरे का अलर्ट जारी किया गया है। अभी यह चक्रवात पोरबंदर से 450, द्वारका से 490 और नलिया से 570 किलोमीटर दूर है।
Also Read : कुछ घंटें में Biparjoy Cyclone लेगा विकराल रूप, इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश | Nation One