Crime News : BJP समर्थक मुस्लिम युवक की हत्या मामले में CM योगी सख्त, दिए निर्देश | Nation One
Crime News : यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर मिठाई बांटने और जश्न मनाने पर मुस्लिम युवक बाबर अली की उसी के समुदाय के पड़ोसियों ने जमकर पिटाई कर दी।
बाबर अली को लखनऊ में एडमिट करवाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
Crime News : दो आरोपी गिरफ्तार
मृतक की पत्नी फातिमा खातून की शिकायत पर पुलिस ने 21 मार्च को ही चार लोगों अजीमुल्ला, आरिफ, सलमा और ताहिद के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दो आरोपियों आरिफ और ताहिद को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि बाकी की तलाश जारी है।
बाबर के भाई चंदे आलम और पत्नी फातिमा ने कहा कि वे पड़ोसियों से सुरक्षा के लिए कई बार पुलिस और अन्य अधिकारियों के पास गए, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।
Crime News : दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
इस बीच बीजेपी विधायक पीएन पाठक ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबर अली के निधन पर शोक जताया और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने अधिकारियों को मामले की निष्पक्ष जांच करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें : Steel Plants : यहां बनी देश की पहली 1 KM लंबी स्टील सड़क, जानें खासियत | Nation One