Crime : पत्नी और बच्चों के साथ वकील ने साकेत कोर्ट की बिल्डिंग से कूदकर की आत्महत्या | Nation One
Crime : दिल्ली के साकेत कोर्ट की बिल्डिंग से एक वकील ने कूदकर अपनी जान दे दी. मृतक वकील की पहचान ओम शर्मा के तौर पर हुई है.पुलिस सीसीटीवी की मदद से जांच कर रही है. ये घटना सोमवार देर शाम की है. पुलिस आत्महत्या की वजह की जांच में जुटी है.
Crime : 8वीं मंजिल से छलांग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वकील ने कोर्ट की 8वीं मंजिल से छलांग लगाई है. यह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कार से कोर्ट आया था. किसी से मिलने का हवाला देकर बिल्डिंग के अंदर गया, जिसके बाद यह वाकया हुआ.
पुलिस के मुताबिक, उन्हें घटना के बारे में रात करीब आठ बजे फोन आया. साकेत कोर्ट के कर्मचारियों ने कहा कि उन्होंने एक वकील को वकील के चैंबर से कूदते देखा.
Crime : लीवर की बीमारी से पीड़ित
साकेत कोर्ट की इमारत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या करने वाले 44 वर्षीय वकील मृतक ओम कुमार शर्मा लीवर की बीमारी से पीड़ित थे. उन्होंने घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट छोड़ा था. सुसाइड नोट की जांच करने पर पुलिस को पता चला कि मृतक पिछले दो साल से लीवर की बीमारी से जूझ रहा था.
डीसीपी (दक्षिण) अंकित चौहान ने कहा, “हम मौके पर पहुंचे… वह पार्किंग क्षेत्र के पास पड़ा हुआ था. डीसीपी ने कहा, वे सीआरपीसी के तहत जांच कर रहे हैं. सोमवार शाम को, वह अपनी पत्नी के साथ अस्पताल गया और बाद में अदालत आया.
Also Read : Crime : संपत्ति विवाद में पत्नी का पहले काटा गला, फिर छह टुकड़े कर नाले में फेंका, पढ़ें | Nation One