अपने सपनों का आशियाना, एमडीडीए संग ही बनाना | Nation One
देहरादून : हर किसी का सपना होता है की उनका घर बहुत ही आकर्षक हो। घर की अंदरूनी सजावट हो या बाहर का लुक हो उसपर सबका विशेष ध्यान होता है। घर की बनावट और सजावट को बढ़ाने के लिए आपके पास बहुत से उपाय और क्रिएटिव आईडियास होते हैं लेकिन आपका बजट उतना नहीं रहता जिससे आप पीछे हट जाते है। लेकिन अब आपको पिछे नहीं हटना पड़ेगा , राजधानी देहरादून में एमडीडीए अब आपको दे रहा है आपके सपनों का घर।
एमडीडीए द्वारा पहले आओ पहले पाओ योजना के अंतर्गत आपको राजधानी में मिल रहे है सस्ते और लाभदायक आवास। एमडीडीए आपको 1BHK , 2BHK और 3BHK अपार्टमेंट में छूट दे रहा है। बता दें कि एमडीडीए आपको प्रत्येक बुकिंग पर लॉटरी के माध्यम से सुनिश्चित छूट दे रहा है। जहां आपको एच.आई.जी पर रू 3.13 लाख की छूट, एम.आई.जी पर रू 2.22 लाख की छूट, एलआईजी पर रू 1.00 लाख की छूट दे रहा है।
आपको बता दें कि एमडीडीए में सभी तरह की सुख सुविधाओं को ध्यान में रखा गया है। एमडीडीए में आपको फ्लैट के साथ-साथ कई अच्छी सुविधाएं भी मिलेगी। जैसे की फ्लैट से चन्द दूरी पर आईएसबीटी मॉल मल्टीप्लेक्स है, और 3 किलोमीटर की दूरी पर 12 प्रतिष्ट्रित स्कूल हैं। इसके अलावा आपको पार्किंग की सुविधा, जिम, योग केंद्र, फायर सुविधा, पूल जैसी कई सुविधाए मिलेंगी।
फ्लेटस की पूरी जानकारी आप एमडीडीए की वेबसाइट mddaonline.in से लें सकते है। और अगर फ्लैट्स को लेकर आपके मन में कोई सवाल है तो आप एमडीडीए की वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करके प्रॉपर्टी इंक्वायरी फॉर्म पर जाकर आपना नाम पता डालकर अपना सवाल पूछ सकते है। जिसका 24 घंटे के अंदर एमडीडीए आपको उत्तर दे देगा।
तो फिर देर किस बात की, जल्दी करें और एमडीडीए संग बनाए अपने सपनों का घर, क्योंकि एमडीडीए आवास उत्सव ऑफर सिर्फ सिमित समय यानि 31 दिसंबर तक ही है।
आईए आपको एमडीडीए के बारे में भी कुछ बताते है। एमडीडीए निर्माण में गुणवत्ता और प्लानिंग के अनुसार सबसे बेहतर निर्माण की गारंटी देता है।
वहीं प्राधिकरण की प्रत्येक परियोजना का निर्माण विशेषज्ञों की देखरेख में किया जाता है। यहीं कारण है कि मजबूती और सुंदरता में एमडीडीए के आवासों का कोई जवाब नहीं है। मतलब मजबूती की पूर्ण गांरटी।
****************************************************************
ADVT.