AIIMS में जल्द शुरू होगा बच्चों पर कोवैक्सीन का ट्रायल, पढ़ें पूरी खबर | Nation One
दिल्ली के एम्स अस्पताल में भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन का बच्चों पर ट्रायल जल्द शुरू होगा। मई में ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने बच्चों के फेज 2 और 3 क्लीनिकल ट्रायल की अनुमति दी थी। इस ट्रायल में बच्चों को तीन ग्रुप में बांटा गया है।
पहला ग्रुप है 12 से 18 साल, जिसमें इस ऐज ग्रुप के क्लीनिकल ट्रायल के वालंटियर्स को वैक्सीन की डोज दी जाएगी। इसके बाद 6 से 12 साल के उम्र के बच्चे और फिर 2 से 6 साल के उम्र के बच्चों को वैक्सीन ट्रायल में शामिल किया जाएगा। बच्चों के ट्रायल भी वैसा ही होगा जैसे बड़ों का हुआ है।
पटना एम्स में बच्चों के टीका के ट्रायल का पहला डोज तीन बच्चों को लगाया गया है। तीनों बच्चे स्वस्थ हैं। एम्स को कुल 80 बच्चों पर ट्रायल का लक्ष्य दिया गया है।
एम्स में कोवैक्सीन टीके का ट्रायल चल रहा है। 28 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ है। स्वेच्छा से 108 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें 15 बच्चों का क्लीनिकल परीक्षण किया गया तो 3 को ट्रायल के लायक पाया गया।
तीनों बच्चों को 28 दिन के अंतराल के बाद दूसरी खुराक दी जाएगी। एक बार उनका टीकाकरण पूरा हो जाने पर टीके के किसी भी दुष्परिणाम के लिए बच्चों की पूरी तरह से जांच की जाएगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत देश के कई बड़े नेताओं ने बच्चों के लिए तुरंत कोविड वैक्सीन की उपलब्धता की अपील की है, ताकि कोरोना की तीसरी लहर से उन्हें बचाया जा सके।
माना जा रहा है कि तीसरी लहर बच्चों के लिए कहर हो सकती है। साथ ही प्राथमिकता के आधार पर बच्चों के लिए वैक्सीन मुहैया कराने पर जोर दिया था।