कोरोना संक्रमित उत्तराखंड के पूर्व CM हरीश रावत की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली AIIMS रेफर | Nation One
देहरादून: कोरोना से संक्रमित कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत को दिल्ली एम्स रेफर किया गया है. उनको एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स ले जाया जाएगा. उनका इलाज राजधानी के दून हॉस्पिटल में चल रहा था.
कल (24 मार्च) को ही उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्हें दिल्ली एम्स रेफर किया जा रहा है.
आपको बता दें कि हरीश रावत ने बुधवार को ट्वीट कर खुद जानकारी दी थी कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनके साथ- साथ उनके परिवार के चार सदस्य भी कोरोना से संक्रमित मिले है. इसके बाद उन्हें दून हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों की सालह के बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स रेफर किया जा रहा है.
Also Read: https://bit.ly/2PmFHQK
बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी कोरोना पॉजिटिव आए थे. वो डॉक्टरों की निगरानी में घर पर ही आइसोलेट हैं.