उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, 831 मरीज मिलने से संक्रमितों की संख्या 23 हजार के पार | Nation One

उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में बीते दिन कोरोना के 831 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 23,011 पहुंच गई है। इसके अलावा 12 मरीजों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई जिससे प्रदेश में अब तक महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 312 हो गयी है। प्रदेश में अब तक 15447 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 7179 एक्टिव केस हैं। वहीं 65 मरीज दूसरे राज्यों में चले गए हैं।

बता दें कि कल सबसे ज्यादा केस देहरादून में 205, हरिद्वार में 163, नैनीताल में 131 आए। वहीं 34 केस अल्मोड़ा, 10 बागेश्वर, 03 चमोली, 24 चंपावत, 85 पौड़ी, 13 पिथौरागढ़, 13 रुद्रप्रयाग, 76 टिहरी, 63 यूएसनगर, 11 उत्तरकाशी में सामने आए।