Congress : सोनिया-राहुल को ED नोटिस के खिलाफ देशभर में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस | Nation One
Congress : नेशनल हेराल्ड केस में आज देशभर में कांग्रेस पार्टी प्रेस कॉन्फेंस करने जा रही है। बता दें कि ये कॉन्फेंस सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी के समन भेजने के विरोध में हो रहा है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस विशाल आयोजन की तैयारियां भी हो चुकी हैं।
Congress : क्या है कांग्रेस की रणनीति
सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी की ओर से लगातार नोटिस भेजे जा रहे थे। वहीं नोटिस के विरोध में जिन-जिन कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई है उनमें विरोध प्रदर्शन और ईडी दफ्तर तक मार्च निकालना शामिल है। देश के अलग-अलग राज्यों में पार्टी के तमाम नेताओं को प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस दौरान सभी कांग्रेस नेता सरकारी एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर रहेंगे।
Congress : इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
ईडी के समन के विरोध में होने वाली प्रेस वार्ता में जो ड्यूटी चार्ट बनाया गया है उसके अनुसार कांग्रेस नेता सचिन पायलट लखनऊ में रहेंगे, विवेक तनखा रायपुर में, संजय निरुपम शिमला में, तो पवन खेड़ा को अहमदाबाद की कमान संभालने को कहा गया है।
इसी तरह अलका लांबा देहरादून में, तो नासिर हुसैन पटना की प्रेस कॉन्फ्रेंस को स्थानीय नेताओं के साथ लीड करेंगे। वहीं जिन राज्यों में राष्ट्रीय नेता नहीं पहुंच पाएंगे वहां इस प्रदर्शन और प्रेस कांफ्रेंस की जिम्मेदारी स्थानीय नेता संभालेंगे।
Congress : मार्च निकालकर जताएंगे विरोध
बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ आज कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन भी है। दिल्ली में पार्टी के कई नेता राहुल गांधी के साथ ईडी दफ्तर तक मार्च करेंगे। वहीं इन सभी कार्यक्रमों के जरिए सोनिया गांधी को ईडी का नोटिस भेजने का विरोध जताया जाएगा।
Also Read : Rakesh Tikait के बिगड़े बोल, सवाल पुछने पर महिला पत्रकार को कह दिया “भूतनी”, मचा बवाल | Nation One