कल्याणदेव महाराज की पुण्यतिथि के अवसर मुजफ्फरनगर आएंगे सीएम योगी, तैयारियों में जुटा प्रशासन
मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में 14 जुलाई को शिक्षा ऋषि ब्रह्मलीन स्वामी कल्याणदेव महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर शुकतीर्थ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य अतिथी तौर पर सीएम योगी आदित्यनाथ शिकरत करेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डेढ़ घंटा भागवत पीठ शुकदेव आश्रम में रहेंगे। इस मौके पर शासन-प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें: यूपी में बारिश का कहर जारी, अलग-अलग हादसों में हुई 14 लोगों की मौत
वहीं सुरक्ष के भी कड़े इतंजाम किए गए हैं। शिक्षा ऋषि ब्रह्मलीन स्वामी कल्याणदेव महाराज की पुण्यतिथि 14 जुलाई को आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ का शुकतीर्थ कार्यक्रम सुनिश्चित हो गया है। इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां शुरू कर दी है।