
सीएम त्रिवेंद्र ने कहा, इस साल के अंत तक आ जाएगी कोरोना वैक्सीन | Nation One
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि 2020 के अंत तक कोरोना वायरस की वैक्सीन आ जाएगी। बता दें कि, बहस्पतिवार को एचएनबी मेडिकल विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में उन्होंने कहा कि यह साल कोरोना के कारण सभी के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहा है। साथ ही साथ कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह ने 2020 के अंत तक या 2021 की शुरुआत में कोरोना वैक्सीन आने के संकेत दिए हैं।
वहीं पहाड़ी इलाको में स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में भी उन्होंने कहा कि, उनकी नजरों के सामने तमाम ऐसे वाकये हुए हैं, जब इलाज न मिलने की वजह से लोगों की जान चली गई। इसलिए उन्होंने पहाड़ की स्वास्थ्य सेवाओं को अपनी प्राथमिकता में रखा हुआ है।