सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज पुलिस लाइन में जूनियर ट्रैफिक फोर्स का किया आगाज
देहरादून: उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज राजधानी देहरादून स्थित पुलिस लाइन में जूनियर ट्रैफिक फोर्स का शुभारंभ किया। वही पुलिस लाइन में आयोजित इस कार्यक्रम में मेयर सुनील उनियाल गामा और डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी भी मौजूद रहे। वही पहले चरण में फोर्स में 324 विद्यार्थी शामिल हैं। इनमें 120 छात्राएं है। वही इस दौरान सीएम रावत ने कैप पहनाकर जूनियर ट्रैफिक फोर्स का शुभारंभ किया।
यह भी पढ़ें: बजट सत्र से पहले त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक आज, इन अहम फैसलों पर लगेगी मुहर
बता दें कि प्रशिक्षण देने के बाद ट्रैफिक निदेशालय ने यातायात सुधार में जूनियर फोर्स की मदद लेगा। ट्रैफिक निदेशालय ने कक्षा नौ से 12 तक के बच्चों की जूनियर ट्रैफिक फोर्स तैयार की है। देहरादून से इस योजना के शुभारंभ के बाद हरिद्वार, नैनीताल और उधमसिंह नगर में इसे लागू किया जाएगा।