देहरादून: सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी है। सीएम रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी दृढ़ इच्छाशक्ति एवं विशाल व्यक्तित्व के धनी हैं। अपनी विशिष्ट कार्यशैली की वजह से प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष ख्याति प्राप्त की है। मोदी जी हमारी प्रेरणा एवं ऊर्जा के श्रोत हैं।
वहीं मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि नये भारत के निर्माण के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास निश्चित रूप से सफल होंगे। दुनिया में आज भारत को जो पहचान मिली है, भारत की जो छवि बनी है, उसका पूरा श्रेय मोदी के व्यक्तित्व को ही जाता है। उनके नेतृत्व में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना भी साकार हो रहा है।
सीएम रावत ने कहा कि मोदी शतायु हों, यह हम सब देशवासियों की कामना है। प्रधानमंत्री मोदी की भगवान केदारनाथ के प्रति गहरी श्रद्धा एवं आस्था है। आज प्रदेश में चारधाम यात्रा नये आयाम प्राप्त कर रही है और उत्तराखंड विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने भगवान बद्री विशाल तथा बाबा केदार से पीएम मोदी के दीर्घ जीवन की कामना की है।
ये भी पढ़ें: एक बार फिर हिली भारत-नेपाल सीमा की धरती, महसूस किए गए भूकंप के झटके