पिथौरागढ़ में सीएम ने जिला अस्पताल में आईसीयू यूनिट का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने 74 करोड़ से अधिक की लागत से बनी आंवलाघाट पेयजल योजना का भी लोकार्पण किया। शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीडी पांडे जिला अस्पताल में हंस फाउंडेशन की ओर से तैयार 2 आईसीयू और इंसियूलेशन वार्ड का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने लोनिवि विश्राम गृह में समरसता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
उन्न्होंने कहा प्रदेश सरकार जनपद के सभी अस्पतालों में आईसीयू यूनिट बनाएगी। जिसकी शुरूआत पिथौरागढ़ जिला अस्पताल से हो गई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज लोकार्पित पेयजल योजना जनता को समर्पित हो चुकी है। कहा इस योजना के लोकार्पित होने से 3 दशक की पेयजल समस्या खत्म हो गई है। जिससे लोगों को अब भरपूर पानी मिलेगा।
सीएम का विरोध करने जा रहे 20 से अधिक किसानों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीएम के आने के बाद कार्यक्रम का विरोध कर रहे किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लंबे समय से कृषि ऋण माफ करने की मांग कर रहे किसान सीएम के कार्यक्रम का विरोध कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने 20 से अधिक किसानों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया है।