
एथलीट गरिमा जोशी का हाल जानने बेंगलुरु पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
देहरादून : तीन महीनें पहले बंगलूरू में एक वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हुई राष्ट्रीय स्तर की एथलीट गरिमा जोशी का हाल पूछने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बंगलूरू पहुंचे। साथ ही मुख्यमंत्री ने गरिमा को इलाज में सरकार की ओर से सहायता देने का भरोसा भी दिलाया।
आपकों बता दें कि मूल रूप से रानीखेत निवासी और एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में बीए द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा गरिमा जोशी मई में राष्ट्रीय स्तर की मैराथन में हिस्सा लेने के लिए बंगलूरूगई थी। इसी बीच 21 मई को स्टेडियम से बाहर निकलते वक्त किसी वाहन ने गरिमा को टक्कर मार दी जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। तब से गरिमा बंगलूरू में ही इलाज करा रही है।
ये भी पढ़ें : शर्मनाक: विक्रम में बैठे युवकों ने की छेड़छाड़, इज्जत बचाने के लिए महिला ने विक्रम से लगाई छलांग
वहीं आर्थिक रूप से गरिमा की पारिवारिक हालत काफी खराब है। उसके पिता भी बेरोजगार हैं और माता किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है। गरिमा के पिता पूरन जोशी भी इन दिनों पत्नी के खराब स्वास्थ्य के चलते रानीखेत में ही हैं और गरिमा बंगलूरू में अकेले ही है। जिसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गरिमा को देखने के लिए मंगलवार शाम बंगलूरू पहुंचे। उन्होंने गरिमा का हाल पूछा और इलाज में पूरी मदद करने का भरोसा दिलाया है। सीएम रावत ने वहां से पूरन जोशी से भी फोन पर बात की। मुख्यमंत्री ने अपनी ओर से भी गरिमा को कुछ आर्थिक मदद भी की।