मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर और भिलाई में आयोजित कायक्रमों में होंगे शामिल

सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश की बेटियों को दी राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 जनवरी को राजधानी रायपुर और भिलाई में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार 25 जनवरी को मुख्यमंत्री निवास भिलाई-3 से दोपहर 12 बजे नेहरू नगर पहुंचेंगे और वहां निर्मल ज्ञान मंदिर कबीर आश्रम के 50वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: रामनगर हाईवे पर हाथी ने फिर मचाया उत्पात, यात्रियों से भरी रोडवेज बस पर हमला कर तोड़ा शीशा

बघेल दोपहर 1.40 बजे कार द्वारा रायपुर पहुंचेंगे और मेडिकल कॉलेज सभागार में एनएसयूआई के द्वारा आयोजित छात्र सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद वे राज्य अतिथि गृह ‘पहुना‘ में अपरान्ह 3.40 बजे वीरता पुरस्कार से सम्मानित बच्चों से मुलाकात करेगें। मुख्यमंत्री शाम 7 बजे एम्स हॉस्पिटल के पास आयोजित कवि सम्मेलन और रात्रि 8.15 बजे न्यू-सर्किट हाऊस में छत्तीसगढ़ सेवानिवृत्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी कल्याण संघ के कार्यक्रम शामिल होंगे।