मुख्यमंत्री बघेल ने CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं

मध्य क्षेत्रीय परिषद के उपाध्यक्ष बने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने जारी की सूचना

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं कि आज से प्रारंभ हो रही परीक्षा में शामिल हो रहे सभी विद्यार्थियों को सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर संदेश में कहा है कि बच्चों ने वर्ष भर खूब मेहनत से पढ़ाई की है। अब उनकी परीक्षा का समय आया है, सभी बच्चों को मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं। पूरे आत्मविश्वास और एकाग्रता के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ दें, सफलता अवश्य मिलेगी।