Chardham Yatra: उत्तरकाशी में सरकार के खिलाफ हुआ विरोध प्रदर्शन, फूंका गया सतपाल महाराज का पुतला, पढ़े पूरी खबर | Nation One
Chardham Yatra: चार धाम की यात्रा 3 मई यानी कल से शुरू होने वाली है। बीते दो वर्षों में कोरोना महामारी से प्रभावित हुई चारधाम यात्रा इस वर्ष बिना किसी पाबंदी के साथ पूर्व की तरह शुरू होगी।
ऐसे में इस वर्ष तीर्थयात्रियों के हुजूम उमड़ने की संभावनाएं जताई जा रही है। ऐसे में प्रशासन अपने स्तर से कोई भी कमी नहीं रखना चाहता। लेकिन उत्तरकाशी में चार धाम से जुड़े व्यवसायियों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है।
Chardham Yatra: इस वजह से किया गया प्रदर्शन
बता दें कि ये विरोध प्रदर्शन चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या सीमित करने के फैसले की वजह से किया जा रहा है।
दरअसल उत्तरकाशी में होटल कारोबारियों ने चारधाम में यात्रियों की संख्या सीमित करने के निर्णय का विरोध करते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया।
इसे भी पढ़े – Dehradun: 2200 पेड़ काटने के विरोध में सहस्त्रधारा रोड़ पर धरना प्रर्दशन, वक्ताओं ने की ये अपील | Nation One
हालांकि कारोबारियों ने इस निर्णय को वापस ना लेने पर 3 मई को सरकार के समक्ष होटल की चाबी सौंपने की चेतावनी दी है।
उत्तरकाशी जिले में जगह-जगह होटल व्यवसायियों ने सरकार का पुतला फूंका । केवल इतना ही नही निर्णय को तत्काल वापस लेने की मांग की।
इसे भी पढ़े – Dehradun: लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे मिलावटखोरों पर FDA का छापा, सिंथेटिक पनीर हुआ जप्त । Nation One
बता दे कि पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि कोरोना से पर्यटन कारोबार दो साल से ठप पड़ा हुआ है और अब सरकार ने यात्रियों की सीमित संख्या का निर्णय लेकर यात्रा व्यवसायियों की रोजी रोटी को संकट में डाल दिया है।
उन्होंने कहा कि यात्रा से जुड़े छोटे-छोटे कारोबारियों ने लोन लिया है। लेकिन सरकार के इस कदम से कारोबारी अब कर्ज के बोझ तले दब जाएंगे।