Chardham Yatra : केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर की खतरनाक लैंडिंग, देखकर भागने लगे लोग | Nation One
Chardham Yatra : केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन रिकॉर्ड तोड़ रही है। गौरतलब है कि पिछले महीने ही 6 मई को धाम के कपाट खोल दिए गए थे। जिसके बाद से तीर्थयात्री लगातार बाबा केदार के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं। श्रद्धालुओं को हेली सेवा की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।
Chardham Yatra : हेलीकॉप्टर की अनियंत्रित हार्ड लैंडिंग
इसी कड़ी में एक बड़ा ही गंभीर मामला सामने आया है। दरअसल 31 मई को केदारनाथ धाम हेलीपैड पर उतरते समय एक हेलीकॉप्टर की अनियंत्रित हार्ड लैंडिंग कराई गई है। इसलिए अब यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। बहरहाल इसका संज्ञान अब डीजीसीए ने भी ले लिया है।
Also Read : Mumbai : सलमान खान को मिली धमकी के बाद लॉरेंस बिश्नोई से जेल में हुई पूछताछ, कहा मूसेवाला जैसा होगा हाल | Nation One
Chardham Yatra : केदारघाटी में विमान परिचालन के लिए एक गाइडलाइन
डीजीसीए ने इस बारे में बयान जारी किया है। डीजीसीए का कहना है कि हम मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। फिलहाल इस लैंडिंग में किसी यात्री को भी चोट लगने की सूचना नहीं मिली है। डीजीसीए के मुताबिक केदारघाटी में विमान परिचालन के लिए एक गाइडलाइन है। जिसके अनुसार ही विमान चलाए जा सकते हैं। नियम का उल्लंघन करने पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।