Chardham Yatra : फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले नौ ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ केस दर्ज | Nation One
Chardham Yatra : चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों से धोखाघड़ी करने वाले ट्रैवल एजेंसी और ट्रेवल एजेंट पर देहरादून पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। पुलिस ने फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मामले में ऋषिकेश में 8 और विकासनगर कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज किया है। बता दें फर्जी रजिस्ट्रेशन मामले में पुलिस अब तक 35 मुकदमे दर्ज कर चुकी है।
ऋषिकेश और विकासनगर में बनाए गए चारधाम यात्रा अस्थाई चेकिंग सेंटर के माध्यम से यात्रा में आने वाले प्रत्येक यात्री के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को सख़्ती से चेक किया जा रहा है।
इसी क्रम में शनिवार को चेकिंग के दौरान अलग-अलग राज्यों से आए कई यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी पाए गए। जिस पर पुलिस ने ऋषिकेश और विकासनगर कोतवाली में 9 अलग-अलग ट्रैवल एजेंसी और ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Chardham Yatra : इन ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ किया केस दर्ज
गुजराज से आए 4 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, xplore Rahein pvt.itd के एजेंट के माध्यम से कराया था रजिस्ट्रेशन, भौमिक मुलजीभाई जोगी पुत्री मुलजीभाई जोगी निवासी अहमदाबाद की तहरीर पर xplore Rahein pvt.itd एजेंट के खिलाफ मुकदमा
महराष्ट्र से आए 9 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, महराष्ट्र के एजेंट के माध्यम से कराया था रजिस्ट्रेशन, प्रवीण महेश वर्मा पुत्र महेश वर्मा निवासी महराष्ट्र की तहरीर पर महराष्ट्र ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज
छत्तीसगढ़ से आए 8 सदस्यीय यात्री दल को ट्रांजित कैम्प मे रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर मध्य प्रदेश एजेंट ने की धोखाधड़ी। योगेश सिह पुत्र राम लाल गेतरा निवासी छत्तीसगढ़ की तहरीर पर मध्य प्रदेश के एजेन्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज। कुछ ही घोंटों में पुलिस ने किया एजेन्ट को गिरफ्तार
नासिक महराष्ट्र से आए 17 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, देहरादून के लोकल एजेंट के माध्यम से कराया था रजिस्ट्रेशन, बाडु पंडलिक चौधरी पुत्र पुंडलिक मुरलीधर चौधरी निवासी नासिक महाराष्ट्र की तहरीर पर देहरादून के लोकल एजेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुणे महराष्ट्र से आए 17 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, SKYHIKE.IN ट्रेवल्स एजेंट के माध्यम से कराया था रजिस्ट्रेशन, उमेश द्विवेदी पुत्र चन्द्रशेर द्विवेदी निवासी पुणे महाराष्ट्र की तहरीर पर SKYHIKE.IN ट्रेवल्स एजेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इन्दौर मध्य प्रदेश से आए 19 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, हर्ष ट्रेवल्स देवास मध्य प्रदेश के मालिक के माध्यम से कराया था रजिस्ट्रेशन, सुरेश चन्द्र चौधरी पुत्र देवचंद चौधरी निवासी इन्दौर की तहरीर पर हर्ष ट्रेवल्स देवास मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रोहिणी दिल्ली से आए 5 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, साईबर कैफे के माध्यम से कराया था रजिस्ट्रेशन, मोहित शर्मा पुत्र रामहरी शर्मा निवासी रोहिणी दिल्ली की तहरीर पर साईबर कैफे के खिलाफ मुकदमा
पुणे महाराष्ट्र से आए 16 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, लोकल एजेन्ट के माध्यम से कराया था रजिस्ट्रेशन, स्वप्निल शरदराव शिंदे पुत्र शरद राव शिंदे निवासी पुणे की तहरीर पर लोकल एजेन्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज
राजकुमार शाह गुजरात ने थाने में आकर मामले की तहरीर दी। राजकुमार ने बताया वो 18 लोगों के साथ चारधाम यात्रा के लिए शिव शक्ति ट्रैवल्स अहमदाबाद का रजिस्ट्रशन शिव शक्ति ट्रैवल्स अहमदाबाद के द्वारा हरिद्वार स्थित साहिल भाटिया नाम के व्यक्ति से कराया। साहिल के द्वारा राजकुमार और उनके सहयोगियो के फर्जी रजिस्ट्रेशन कराया गया। मामले को लेकर पुलिस ने साहिल निवासी हरिद्वार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Also Read : Chardham Yatra : अब केदारनाथ धाम के गर्भगृह में प्रवेश कर सकेंगे श्रद्धालु, करीब से होंगे दर्शन | Nation One