Chardham यात्रा में सुरक्षा का बड़ा फैसला, 77 पाकिस्तानी श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन रद्द!
Chardham : उत्तराखंड सरकार ने चारधाम और हेमकुंड यात्रा पर आने वाले 77 पाकिस्तानी श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है। हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार ने सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए यह कदम उठाया। हालांकि, इस फैसले ने एक नई बहस भी छेड़ दी है — क्या ये फैसला सिर्फ सुरक्षा के लिहाज से लिया गया है या कहीं आस्था और सियासत के बीच एक नई खाई पैदा हो रही है? ध्यान देने वाली बात ये भी है कि चारधाम यात्रा के दौरान यात्रा प्रबंधन से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यों—जैसे होटलिंग, ट्रांसपोर्ट और सुविधाएं प्रदान करने का ज़िम्मा—मुस्लिम समुदाय के हाथ में होता है। ऐसे में जब सेवा देने वालों पर भरोसा किया जाता है, तो श्रद्धालुओं की धार्मिक पहचान को लेकर अतिरिक्त सतर्कता कितनी जायज़ है, ये सवाल उठना लाजमी है।