चार धाम पुरोहितों ने पीएम मोदी को खून से लिखी चिट्ठी, पढ़ें पूरी खबर | Nation One
उत्तराखंड में तीर्थ पुरोहित लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं आज तीर्थ पुरोहितों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से भरा पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि 2 वर्षों से उत्तराखंड में चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों द्वारा देवस्थानम बोर्ड के विरोध में धरना प्रदर्शन जारी है।
पीएम को लिखे पत्र में कहा गया है कि पुरोहितों को आशा थी कि केदारनाथ का चहुमुखी विकास हो परंतु पौराणिक समय से चली आ रही परंपराओं के साथ खिलवाड़ कर तीर्थ पुरोहितों के हकों के साथ जबरदस्ती खिलवाड़ किया जा रहा है। जो कि न्यायोचित नहीं है।
पत्र में पीएम मोदी से निवेदन किया गया है कि सदियों से चली आ रही परंपराओं को बहाल कर देवस्थानम बोर्ड को पूर्ण रुप से भंग किया जाए। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समय उत्तराखंड के चारों धाम के साथ-साथ कई मंदिरों की व्यवस्थाओं को संभालने के लिए एक देवस्थानम बोर्ड का गठन किया गया है।
इस बोर्ड के गठन के बाद से ही चारों धामों के तीर्थ पुरोहित लगातार देवस्थानम बोर्ड का विरोध कर रहे हैं। विरोध स्वरूप चारों धाम के तीर्थ पुरोहित लगातार धामों में धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं।