विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर ने कहा है कि मोदी सरकार असम की प्रगति के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। डॉक्टर जयशंकर ने गुवाहाटी में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि निवेश के लिए अच्छे बुनियादी ढांचे की जरूरत होती है और केन्द्र सरकार यह सुविधा राज्य को उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
विदेश मंत्री ने आशा व्यक्त की कि म्यांमा में तख्तापलट के कारण विकास परियोजनाएं प्रभावित नहीं होंगी। इससे पहले, डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान फंसे लोगों को निकालने के लिए वंदे भारत मिशन सबसे बड़े अभियान के रूप में चलाया गया।
गुवाहाटी में एक्ट ईस्ट पॉलिसी पर आयोजित कार्यक्रम में डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि भारत और जापान की साझेदारी असम के लिए लाभदायक हो सकती है।