CBSE 10th Result 2021 : कक्षा 10वीं का परिणाम जारी, इन वेबसाइट्स के जरिए देखें रिजल्ट | Nation One
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने का लिंक परिणामों की घोषणा के साथ ही एक्टिव हो गया है. इस बार सीबीएसई 10वीं के लिए करीब 18 लाख बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
छात्र अपना बोर्ड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट results.nic.in, cbseresults.nic.in, cbse.gov.in, cbse.nic.in पर भी चेक कर सकते हैं. इसके अलावा सीबीएसई के छात्र डिजिलॉकर (digilocker) एवं उमंग ऐप (UMANG App) पर भी अपना मार्कशीट देख सकते हैं.
ऐसा था पिछले वर्ष का परिणाम
सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 18 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। इनमें से 91.46% छात्रों ने परीक्षा पास की थी। बोर्ड ने कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की थी। 90% से ऊपर स्कोर करने वाले छात्रों की संख्या भी 2019 में 12.78% से तेजी से गिरकर 2020 में 9.84% हो गई थी।
सीबीएसई 10वीं परिणाम 2021: इन चरणों के जरिए देखें अपना परिणाम
cbseresults.nic.in पर जाएं।
रोल नंबर और स्कूल नंबर दर्ज करें।
पूछे गए प्रारूप में अपनी जन्मतिथि दर्ज करें।
अपना सीबीएसई 10वीं परिणाम 2021 प्राप्त करने के लिए सबमिट करें।
सीबीएसई कक्षा 10 परिणाम 2021: वेबसाइट ठप पड़ने पर क्या करें?
यदि आधिकारिक वेबसाइट ठीक से लोड नहीं होती है, तो परिणाम डिजिलॉकर और उमंग एप पर देखे जा सकते हैं। सीबीएसई 10वीं परिणाम 2021 प्राप्त करने के लिए छात्र दो एप- डिजिलॉकर और उमंग डाउनलोड कर सकते हैं। ये दोनों एप, प्ले स्टोर (एंड्रॉइड) और एप स्टोर (आईओएस) पर उपलब्ध हैं।
CBSE 10th Result: जल्द जारी होगी वैकल्पिक परीक्षा की तिथि
जो छात्र अपने सीबीएसई परिणाम 2021 से खुश नहीं हैं, वे वैकल्पिक परीक्षा के लिए cbse.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी। सीबीएसई सुधार परीक्षा 2021 की तारीखें जल्द ही जारी की जाएंगी।