अपनी बची हुई परीक्षाओं के लिए डेटशीट का इंतजार कर रहे 10वीं और 12वीं के छात्र—छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है। सीबीएसई में 10वीं और 12वीं के लिए डेटशीट जारी कर दी है। नई डेटशीट के अनुसार सीबीएसई की बची हुई परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई के बीच होंगी।
डेटशीट जारी होने से पहले ही शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर डेटशीट जारी करने की घोषणा कर दी थी। ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘छात्र ध्यान दें! सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए कक्षा 10 वीं और 12 वीं की बची डेट शीट आज शाम 5 बजे जारी की जाएगी।
वहीं ट्वीट के कुछ ही देर बाद मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने नई डेटशीट का ऐलान कर दिया। बता दे कि सीबीएसई परीक्षा केवल 29 मुख्य विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं सिर्फ उत्तर-पूर्वी दिल्ली में आयोजित होंगी।
ज्ञात हो कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा के चलते इन क्षेत्रों में परीक्षाएं आयोजित नहीं हो सकी थीं। ऐसे में उत्तर-पूर्वी दिल्ली को छोड़कर देश के बाकी स्टूडेंट्स को सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षाएं नहीं देनी हैं। हालांकि 12वीं की परीक्षाएं देशभर में आयोजित होंगी।