सावधान! WhatsApp पर आए इन मैसेजों के लिंक को भूलकर भी ना करें क्लिक, वरना आएंगी मुश्किलें
देहरादून: वॉट्सऐप बहुत तेज़ी से फेक मैसेज, फिशिंग अटैक और स्पैम मैसेज का ज़रिया बनता जा रहा है। वॉट्सऐप एप के जहां हमारे लिए बहुत सारे फायदे हैं तो वही कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल भी कर रहे हैं। अपनी बात को दूसरे तक आसानी से पहुंचाने का यह साधन अब हमारे लिए घातक भी बनता जा रहा है। वॉट्सऐप बहुत तेज़ी से गलत मैसेज भेजने का एक जरिया बनता ही जा रहा है। वॉट्सऐप पर हाल ही में लोगों को WhatsApp Gold का फेक मैसेज आ रहा है, जिससे यूज़र्स की पर्सनल डीटेल चोरी हो रही हैं। आए दिन कई ऐसे मैसेज आ रहे हैं जिससे उनकी निजी जानकारी के साथ बैंकिग डिटेल भी खतरे में है। इन 9 WhatsApp messages पर आप भूलकर भी क्लिक ना करें…
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के महानायक जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग के लिए आएंगें उत्तराखंड, यहां होगी शूटिंग
हाल ही में यूज़र्स को ‘गोल्ड’ इंस्टॉल करने का मैसेज आ रहा है। इस मैसेज में एक लिंक मौजूद है, जिसे खोलने पर आपके फोन में वायरस आ जाता है। ये एक फर्जी मैसेज है जिसमें लिखा होता है कि अगर आप इसे डाउनलोड करके अपने फोन में इंस्टाल करते हैं तो आप एक बार में लगभग 100 लोगों के पास फोटो भेज सकते हैं और भेजे हुए मेसेज को कभी भी डिलीट कर सकते हैं। वॉट्सऐप पर फ्री एडिडास शूज़ जीतने का एक फेक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें यूज़र्स को एक लिंक पर क्लिक करके Adidas के एक ऐसे कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट करने को कहा जा रहा है, जिसमें कंपनी के 3,000 फ्री शूज़ बांटने की बात कही गई है। मैसेज में दावा किया जा रहा है का ये कॉन्टेस्ट Adidas अपनी 93वीं सालगिराह पर दे रही है।