SKM का ‘बीजेपी को सबक’ सिखाने वाली अपील का चुनाव में दिखेगा असर, पढ़ें पूरी खबर | Nation One
उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। बता दें कि उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पंजाब, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड में भी विधानसभा चुनाव होंगे।
किसान आंदोलन के खत्म होने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहा है। पंजाब और पश्चिमी यूपी में किसान आंदोलन का असर भी देखा गया।
संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान आंदोलन का नेतृत्व किया। इस संगठन ने गुरुवार को मिशन यूपी की घोषणा की। संयुक्त किसान मोर्चा ने गुरुवार को कहा कि यूपी के लोग बीजेपी को सजा दें।
संयुक्त किसान मोर्चा ने बीजेपी पर वादों से मुकरने का आरोप लगाया और कहा कि यूपी के लोग अब बीजेपी को दंडित करें।
संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर समिति बनाने और किसानों के खिलाफ मामले वापस लेने सहित उनकी कई मांगे अभी भी अधूरी हैं।
बता दें कि किसान मोर्चा के इस बयान के बाद एबीपी न्यूज़ के लिए सर्वे एजेंसी C-Voter ने एक सर्वे किया, जिसके परिणाम भी चौंकाने वाले रहे।
C-Voter ने यूपी की जनता से सवाल पूछा कि, “क्या बीजेपी को सजा देने के किसानों के ऐलान का चुनाव पर असर होगा?”
इस सवाल के जवाब में 41% लोगों ने कहा कि हां किसानों के ऐलान का असर चुनाव पर होगा। वहीं 42 फ़ीसदी लोगों ने कहा कि किसानों के ऐलान का असर चुनाव पर नहीं होगा। जबकि 17 फ़ीसदी ने लोगों ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि इसका असर होगा या नहीं होगा।
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ट्वीट करते हुए एक फोटो शेयर किया, जिसका शीर्षक था,”इस चुनाव में किसान विरोधी बीजेपी को सजा दें।”
साथ ही राकेश टिकैत ने लिखा कि, “संयुक्त किसान मोर्चा ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड की जनता के नाम अपील जारी कर कहाँ सरकार से सवाल करे। संयुक्त किसान मोर्चा का राष्ट्रीय नेतृत्व यूपी के 9 शहरों में प्रेस वार्ता करेगा।”
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। 10 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 58 सीटों पर मतदान होगा। सभी सीटें जाट बाहुल्य हैं।