BSP हादसा: घायलों से अस्पताल मिलने पहुंचे सीएम रमन….

BSP हादसा: घायलों से अस्पताल मिलने पहुंचे सीएम रमन....

भिलाई:  बीती मंगलवार को भिलाई इस्पात संयंत्र में हुए गैस सप्लाई लाइन विस्फोट में 13 लोगों की मौत के बाद प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। वही इस हादसे के बाद घायल हुए मरीजों को देखने के लिए आज केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सेक्टर 9 हॉस्पिटल पहुंचेंगे। और इसके साथ ही उनकी चिकित्सा व्यवस्था का जायजा भी लेंगे।

संयंत्र प्रबन्धन और दुर्ग जिला प्रशासन के अधिकारियों से कल के हादसे के बारे में पूरी जानकारी लेंगे।  बता दें कि इस हादसे में 14 लोग घायल हुए हैं। घायलों में 5 लोगों की हालत गंभीर है। हादसे के बाद मंगलवार को ही केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री विष्णुदेव साय सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचे।

यह भी पढ़ें: तस्वीरें : भिलाई स्टील प्लांट में दिल दहला देने वाला धमाका, 9 की मौत, 14 घायल

अस्पताल में उन्होंने हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। हादसे में साय ने 9 लोगों की मौत की पुष्टि की थी, लेकिन हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 13 बताया जा रहा है।जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका आईसीयू में इलाज जारी है और 10 लोगों की बर्न यूनिट में इलाज चल रहा है।