Bollywood: अनुष्का शर्मा ने फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस की शूटिंग की शुरू, देखिए वायरल फोटो | Nation One

bollywood

Bollywood: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपनी आने वाली फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस की शूटिंग शुरू कर दी है। बता दें कि फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है।

दरअसल विराट कोहली के साथ वेकेशन मना कर लौटीं अनुष्का शर्मा ने फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस की शूटिंग मुंबई में शुरू कर दी है जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस को दी।

Bollywood: झूलन के प्रेरणादायक सफर को दर्शाया

अनुष्मा ने झूलन गोस्वामी के किरदार के साथ पूरी तरह न्याय करने के लिए कई महीनों तैयारी की थी और इसके बाद ही उन्होंने शूटिंग शुरू की।

फिल्म में झूलन के प्रेरणादायक सफर को दर्शाया गया है। अपने इंस्टाग्राम पर अनुष्का शर्मा ने मुंबई के महबूब स्टूडियों का एक वीडियो शेयर किया, यह एक फास्ट फॉरवर्ड वीडियो है, जो कि सीधा उनकी वैनिटी वैन पर अंत होता है और जिसपर ‘झूलन’ लिखा है।

वीडियो शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने लिखा कुछ ऐसा

इसे देखकर फैंस काफी ऐक्साइटेड हो गए है। साथ ही अनुष्का का ये किरदार देखने के लिए काफी इंतजार किया जा रहा था।

इसे भी पढ़े – Salvus Hotel Group : Rishikesh के Salvus Hotel Group का अहम फैसला, अब 30% मांसाहारी भोजन बदलेगा शाकाहारी में | Nation One

वहीं वीडियो शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं वहां वापिस आ गई हूं जहां से मैं जुड़ी हुई हूं’। इसी के साथ हैशटैग में अनुष्का ने यह भी बताया कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।\