BIRTHDAY SPECIAL: कुछ दिन पहले ही देश के लिए शहीद हुए हमीर पोखरियाल का आज है जन्मदिन

BIRTHDAY SPECIAL देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले हमीर पोखरियाल का आज है जन्मदिन...

ऋषिकेश: जहां एक ओर पूरा उत्तराखंड आजादी के जश्न में डूबा हुआ है तो वही दूसरी ओर अभी हाल ही में जम्मू कश्मीर के गुजर सेक्टर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए हमीर पोखरियाल के घर में मातम पसरा हुआ है। आपको बता दे कि इसी दिन 15 अगस्त 1990 को शहीद जवान हमीर का जन्म हुआ था। स्वतंत्रता दिवस के दिन जन्में जवान हमीर ने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिए। ऐसे में शहीद हुए हमीर के घर में मातम छाया हुआ है।

इसीलिए तो उत्तराखंड के इस बेटे ने खुशी-खुशी देश…

शहीद हमीर का जन्म उत्तरकाशी जिले के लंबगांव के पास पोखरियाल गांव में हुआ था। हमीर के जन्म लेते ही पूरे घर में खुशी का माहौल था। आजादी के दिन जन्में हमीर के अंदर पहले से ही देशभक्ति थी। इसीलिए तो उत्तराखंड के इस बेटे ने खुशी-खुशी देश के लिए अपने प्राणों कोे त्याग कर दिया है। आपको बता दे कि हमीर के पिता भारतीय सेना में सीमा सुरक्षा बल में तैनात है।

यही कारण है कि कई बार सेना के बड़े अधिकारीयों…

इसी के चलते बचपन से ही उनके अंदर देशभक्ति कुट-कुटकर भरी हुई थी। अपने पिता को देखकर ही वो भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। सेना में भर्ती के बाद से ही हमीर ने कई कारनामें किए। यही कारण है कि कई बार सेना के बड़े अधिकारीयों ने हमीर की पीठ थपथपाई। उनके अपने देश के प्रति देशभक्ति इस कदर थी कि वोे खुशी -खुशी देश के लिए कुर्बान हो गए।

लेकिन आज के दिन वह अपने परिवार वालोे…

हर साल 15 अगस्त के दिन हमीर बडे ही धूम-धाम से अपने जन्मदिन को मनाते थे। उनका कहना था कि मुझे खुद पर गर्व है कि मेरा जन्म स्वतंत्रता दिवस के दिन हुआ ।आज के दिन पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूब जाता है और यही मेरे जन्मदिन का असली जश्न होता है। लेकिन आज के दिन वह अपने परिवार वालोे के साथ नहीं है।

शहीद के पिता जयेन्द्र पोखरियाल को अपने बेटे की…

वहीं, शहीद के पिता जयेन्द्र पोखरियाल को अपने बेटे की शहादत पर गर्व है। उनका कहना है कि मेरा बेटा देश के लिए शहीद हुआ है। हमीर मेरा ही नहीं है बल्कि पूरे देश का बेटा था। हमीर की शहादत को हर कोई याद करेगा। लेकिन आज हामीर ने देश के लिए अपने प्राणों का जो बलिदान दिया है उसे कभी भुलाया नही जाएगा। देवभूमि के इस बेटे को शत् शत् नमन…