Bihar : डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही, बिना बेहोश किए ही कर दिया महिलाओं की नसबंदी का ऑपरेशन | Nation One
Bihar : बिहार के खगड़िया जिले के अलौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां परिवार नियोजन कराने आई कई महिलाओं को बिना बेहोशी का इंजेक्शन दिए जबरन हाथ-पैर बांधकर ऑपरेशन कर दिया गया।
महिलाएं रोती-चिल्लाती रही, लेकिन उसका हाथ-पैर पकड़कर ऑपरेशन कर दिया गया। महिलाओं का आरोप है कि स्वास्थ्य कर्मियों ने जबरन हाथ, पैर पकड़कर और मुंह बन्द करके ऑपरेशन किया। इस दौरान वह चीखती-चिल्लाती रही है।
Bihar : प्राइवेट एजेंसी ने इन महिलाओं का ऑपरेशन कराया
बताया जाता है कि ग्लोबल डेवलपमेंट इनीटीवेट नाम की प्राइवेट एजेंसी ने इन महिलाओं का ऑपरेशन कराया है। बता दें कि इसी महीने जिले के परबत्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी इसी तरह की लापरवाही सामने आई थी।
परबत्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं को परिवार नियोजन का ऑपरेशन करने से पहले फर्श पर घंटों लिटाया गया था।
कहा जा रहा है कि परबत्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी प्राइवेट एजेंसी को ही परिवार नियोजन के ऑपरेशन का ठेका मिला है। कुल मिलाकर प्राइवेट एजेंसी महिलाओं की जिंदगी से इसतरह की लापरवाही बरत कर खिलवाड़ कर रही है।
Bihar : इंफेक्शन और दर्द से महिलाओं की मौत
चिकित्सकों की माने तो इस तरह से ऑपरेशन कराने के बाद ऐसी हालत में इंफेक्शन और दर्द से महिलाओं की मौत भी हो सकती थी।
हालांकि सिविल सर्जन डॉक्टर अमरनाथ झा का कहना है कि अलौली मामले की जांच की जाएगी और रिपोर्ट आने पर कार्रवाई होगी। वहीं परबत्ता मामले में PHC प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
Also Read : Bihar News : एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के घर से निकला कुबेर का खजाना, पढे़ं पूरी खबर | Nation One