Uttarakhand को रेलवे का बड़ा तोहफा, जल्द मिल सकती है तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन| Nation One 

Uttarakhand से प्रतिदिन लाखों की संख्या में यात्री रेल यात्रा करते हैं। भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए हमेशा से बड़े-बड़े कदम उठाता आया है। और एक बार फिर उत्तराखंड के लोगों के लिए रेलवे की तरफ से एक अच्छी खबर सामने आई है। उत्तराखंड को जल्द ही तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिल सकती है। जिनका संचालन पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के तहत किया जाएगा।

Uttarakhand : इन तीन रेलवे स्टेशनों से होगा संचालन

रेलवे द्वारा उत्तराखंड के तीन रेलवे स्टेशनों से न‌ई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन के प्रस्ताव भी भेजे जा चुके हैं। इसमें काठगोदाम-दिल्ली, रामनगर-आगरा और टनकपुर-लखनऊ‌ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के प्रस्तावों को सम्मिलित किया गया है। और अगले महीने इन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन के लिए भारतीय रेलवे द्वारा स्पीड ट्रायल हो सकता है। इन तीनों ही ट्रेनों का संचालन वाया बरेली होते हुए किया जाना है।

Uttarakhand : स्पीड ट्रायल होगा

उत्तराखंड से दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेनें देहरादून-दिल्ली और देहरादून-लखनऊ के बीच संचालित होती हैं। और देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस के सफल परिणाम मिलने के बाद रेलवे अब यह कदम उठाने जा रहा है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि उत्तराखंड के इन तीनों रूटों में से कम से कम दो पर अगले महीने के अंत तक स्पीड ट्रायल हो सकता है। और अगर स्पीड ट्रायल सफल रहा तो तीनों रूटों पर भी स्पीड ट्रायल किया जा सकता है। 

रेलवे को सबसे ज्यादा उम्मीद काठगोदाम-दिल्ली के बीच संचालित होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से हागी। और स्पीड ट्रायल होने के बाद सबसे पहले इसी ट्रेन का संचालन रेलवे द्वारा किया जा सकता है। उत्तराखंड में बीते कुछ सालों से पर्यटन बढ़ा है। जिसके चलते देश-विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। 

उत्तराखंड पहुंचने और वापस अपने राज्यों को जाने के लिए यात्री रेल यात्रा को अपनी पहली पसंद रखते हैं। क्योंकि यात्रियों को ट्रेनों में काफी सहूलियत मिलती है। इसी के चलते वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी साथ ही उन्हें सफर तय करने में कम समय भी लगेगा। यात्री ट्रेन की अच्छी सर्विसेस का लुफ्त भी उठा सकेंगे।

Also Read : News : पर्यावरण की जिम्मेदारियों पर एक आह्वान: पर्यावरण को बचाने के लिए व्यक्तिगत प्रयास | Nation One