ट्विटर ने अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पर्सनल अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया है। जी हां ट्विटर की तरफ से ये एक्शन अमेरिकी संसद परिसर में हुई हिंसा के बाद लिया गया।
ट्विटर का कहना है कि ट्रंप ने हाल ही में जिस तरह के ट्वीट्स किए हैं उनकी समीक्षा किए जाने के बाद हिंसा भड़कने के जोखिम के चलते उनका अकाउंट स्थाई रूप से सस्पेंड किया गया है। बता दें कि इससे पहले ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को 12 घंटे के लिए बंद किया गया था। उस वक्त उन्हें ये चेतावनी दी गई थी कि उनके ट्विटर अकाउंट को हमेशा के लिए बंद किया जा सकता है।
https://twitter.com/TwitterSafety/status/1347684877634838528
मालूम हो कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भाषण के बाद गुरुवार को उनके समर्थकों ने कैपिटल हिल पर हमला बोल दिया था। इसके चलते वॉशिंगटन डीसी में प्रतिबंध लगाना पड़ा और इस दौरान होने वाली हिंसा में एक पुलिसकर्मी समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी।
ऐसे में ट्रंप लगातार ऐसे ट्विट्स कर रहे थे, जो लोगों को उकसा रहे थे। इसके चलते कई बार ट्विटर ने उनके ट्वीट्स को ब्लॉक भी किया। आखिरकार कैपिटल हिल पर हुए हमले के बाद ट्विटर ने समीक्षा की और ट्रंप के अकाउंट को स्थाई रूप से सस्पेंड कर दिया।