माउंट एवरेस्ट पर फतेह पाने वाली जुड़वा बहनें दून में आयोजित करेंगी बेस कैंप फेस्टिवल इंडिया..
माउंट एवरेस्ट सहितब दुनिया के सात सर्वोच्च शिखरों को फतह करने वाली पर्वतारोही जुड़वा बहनों नुंग्शी व ताशी मलिक 25 अक्टूबर से देहरादून में बेस कैंप फेस्टिवल का आयोजन करने आ रही है। इसी कडी में आज उन्होंन प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि उनके द्वारा संचालित नुंग्शी ताशी फाउंडेशन की और से यह बेस कैंप फेस्टिवल इंडिया का आयोजन किया जा रहा है।
यह भी पढ़े: जम्मू: जवान को अगवा कर पाकिस्तानी रेंजर्स ले गए सीमा पार, फिर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला शव..
यह कैंप 25 से 28 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। इसमें अलग-अलग कार्यक्रम आउटडोर, एडवेंचर फिल्म, गेस्ट स्पीकर, पाक रुंश, फोटोग्राफी एग्जीबिशन और कैंपिंग आदि शामिल हैं। कार्यक्रम के माध्यम से आउटडोर लीडरशिप के तत्व को लोगों के साथ उजागर किया जाएगा। जुड़वा बहनों ने बताया कि बेस्ट फेस्टिवल के दौरान आउटडोर लीडरशिप स्कूल खोलने की घोषणा भी की जाएगी।
आउटडोर स्कूल लीडरशिप एक्सपेरिमेंटल लर्निंग स्कूल है। नुंग्शी और ताशी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण हमारे दिल के बेहद करीब है, इसलिए हमारा प्रयास है कि उत्तराखंड की महिलाओं के साथ मिलकर उन्हें सशक्त बनाए।