अब बैंक अकाउंट नंबर पोर्टेबिलिटी की सुविधा भी जल्द!

 नई दिल्ली 


मोबाइल नंबर की तरह ही अब बैंक अकाउंट नंबर पोर्टेबिलिटी की सुविधा भी मिलने लगेगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यह सुविधा जल्द ही ग्राहक को उपलब्ध कराएगा।
आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एसएस मूंदड़ा ने खाता संख्या पोर्टेबिलिटी की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि एक बार अकाउंट नंबर पोर्टेबिलिटी शुरू हो जाएगी, उसके बाद कुछ नहीं बोलने वाला ग्राहक बैंक से बात किए बिना ही दूसरे बैंक के पास चला जाएगा। बड़ी संख्या में बैंक बीसीएसबीआई के डिजाइन आचार संहिता काे नहीं मान रहे हैं।  बीसीएसबीआई एक स्वतंत्र निकाय है जो आरबीआई, इंडियन बैंक्स एसोसिएशन और अनुसूचित कमर्शियल बैंकों ने स्थापित किया है।

उन्होंने कहा कि मैंने कुछ साल पहले अकाउंट नंबर पोर्टेबिलिटी की वकालत की थी। तब यह भले ही एबस्ट्रेक्ट लगा हो, लेकिन यूपीआई आदि नई तरह के तकनीकी पेमेंट सिस्टम आ जाने के बाद और आधार नंबर के खातों से जुड़ने के बाद इसे लागू किए जाने की संभावना तेजी से बढ़ी है। मूंदड़ा ने यह भी कहा कि आरबीआई धोखाधड़ी के जरिये अवैध रूप से होने वाले इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग लेनदेन में ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए जल्द ही अंतिम दिशा निर्देश जारी करेगा। इन नियमों में अनाधिकृत इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग लेनदेन के मामले में ग्राहकों की देनदारी को सीमित रखने का प्रावधान किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *