लॉकडाउन में लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने में आगे आया बजाज कैपीटल | Nation One
चीन से उपजे कोरोना वायरस का विशव भर में तांडव चल रहा है। तो वहीं भारत भी इस वायरस से अछूता नहीं है। भारत में कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को बहुत ही मजबूती और एकजुटता के साथ लड़ा जा रहा है।
वहीं कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूरा देश लॉकडाउन है। इसकी वजह से रोज कमाकर खाने वाले मजदूरों और उनके परिवारों के सामने खाने का संकट पैदा हो गया है। ऐसे में जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने के लिए अलग-अलग संस्थान आगे आए है। उन्ही में से एक देहरादून स्थित बजाज कैपीटल भी है।
आपको बता दें की बजाज कैपीटल कंपनी के रीजनल मैनेजर बृजेश कुमार और जोनल मैनेजर विशाल त्यागी ने अपने समस्त कर्मचारियों की मदद से 86 राहत सामग्री के पैकेट, जिसमें प्रत्येक परिवार के लिए 7 दिन का राशन है, व्यक्तिगत तौर पर प्रशासन श्रमजीवी पत्रकारों की मदद से बांटे। वही कंपनी के जोनल मैनेजर विशाल त्यागी ने श्रमजीवी पत्रकार एसोसिएशन को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है।