बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि हुई निर्धारित
बद्रीनाथ, उत्तराखंड के पवित्र चार धामों में से एक है। आज पूरे देशभर में बसंत पंचमी की धूम है। बसंत पंचमी के मौके पर बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निर्धारित कर दी गई है। आपको बता दें बद्रीनाथ के कपाट 30 अप्रैल को खोले जाएंगे। उक्त तिथि टिहरी के नरेंद्रनगर स्थित राजदरबार में निर्धारित की गई। इसके साथ ही गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीय के दिन 26 अप्रैल को खोले जाएंगे । साल 2019 में चारधाम यात्रा के लिए आए श्रद्धालुओं की संख्या ने रिकॉर्ड तोड़ दिया था। उम्मीद है कि इस वर्ष इस संख्या में और भी इजाफा होगा।
ब्यूरो रिपोर्ट नेशन वन