![विधानसभा शीतकालीन सत्र: पहले दिन सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि, यह रहेगा रूट डायवर्ट प्लान | Nation One](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2021/12/WhatsApp-Image-2021-12-09-at-10.12.38-AM-696x892-2-696x560.jpeg)
विधानसभा शीतकालीन सत्र: पहले दिन सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि, यह रहेगा रूट डायवर्ट प्लान | Nation One
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। पहले दिन सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके अलावा आज सदन में कोई भी कामकाज नहीं होगा। इसके लिए सत्र की अवधि एक दिन बढ़ाई गई है। यानी 11 दिसंबर को भी सदन संचालित किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि सदन की गैलरी में सभी सदस्यों की ओर से स्व.विपिन रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। बता दे कि विधानसभा में हुई कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत देश के साथ ही उत्तराखंड की भी शान थे।
उत्तराखंड का होने की वजह से उनका हम सभी से विशेष लगाव था। अग्रवाल ने कहा कि आज विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी लेकिन पहले दिन के सभी कार्यक्रम रोककर उन्हें श्रद्धांजलि प्रदान की जाएगी।
शुक्रवार सुबह फिर एक बार कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित होगी। जिसमें सत्र का एजेंडा तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र की अवधि एक दिन शनिवार तक दिन बढ़ा दी गई है। शुक्रवार और शनिवार को सदन की कार्यवाही चलेगी।