कोखराज थाना क्षेत्र के सिंघिया गाँव में पुलिस चौकी के पीछे हथियार बंद बदमाशों ने सूने घर में ताला तोड़कर लाखों की लूट पाट की। जगहट होने पर बदमाश पड़ोसी के घर के कुंडी बंदकर भागे। जानकारी के अनुसार सिंघिया निवासी सतीश कुमार कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय हजारीलाल कुशवाहा पानीपत में प्राइवेट नौकरी करता है। उसकी पत्नी अनुपा दो साल की बच्ची ईशा के साथ अकेले घर पर रहती है।
पीड़ित अनुपा ने बताया कि वह तीन दिन पहले दवा लेने मायके गयी थी। बीती रात लगभग 1:30 बजे बदमाशों ने उसके घर का ताला तोड़कर तीन कमरों में लूटपाट की और सोने चांदी के आभूषण सहित दस हजार रूपये नकद लेकर फरार हो गये।
लूट के दौरान जगहट होने बगल के घर में रह रहे उसके जेठ महेश उठे तो बदमाश उनके घर की कुंडी बाहर से बंदकर भाग निकले। शोर शराबा सुन ग्रामीण भी इकठ्ठा हो गये। रात को ग्रामीणों की सूचना पर 112 डायल व सिंघिया चौकी पुलिस जांच को पहुंची।