![एमडीडीए में आज से करें ओटीएस को आवेदन, पढ़ें पूरी खबर | Nation One](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2021/05/MDDA.jpg)
एमडीडीए में आज से करें ओटीएस को आवेदन, पढ़ें पूरी खबर | Nation One
देहरादून : अवैध भवनों को वैध बनाने के लिए राज्य सरकार ने वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) स्कीम लागू किया था। इसकी अधिसूचना 24 मार्च को जारी की गई थी। कुछ दिन एमडीडीए ने नक्शा दाखिल करने की व्यवस्था में लगा दिए और उसके बाद कोरोना का संक्रमण बढ़ने के चलते बात आगे नहीं बढ़ पाई।
अब मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने ओटीएस के तहत नक्शा दाखिल करने के लिए अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में आवश्यक बदलाव कर दिए है। आज से इसमें कंपआउंडिंग के लिए नक्शे दाखिल किए जा सकेंगे।
एमडीडीए उपाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान के मुताबिक ओटीएस स्कीम 17 नवंबर 2021 तक लागू रहेगी। इस बीच कोई भी व्यक्ति अवैध भवन की कंपाउंडिंग के लिए आवेदन कर सकता है।
ओटीएस में एकल आवासीय, व्यावसायिक, आवासीय/व्यावसायिक भूपयोग में दुकान, कार्यालय, आवासीय क्षेत्रों में नर्सिंग होम, क्लीनिक, पैथोलॉजी लैब, डायग्नोस्टिक सेंटर, चाइल्ड केयर, क्रेच व प्ले ग्रुप स्कूल आदि के भवनों की कंपाउंडिंग की जा सकेगी। योजना से संबंधित अधिक जानकारी प्राधिकरण की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।