
दहेज के परवान चढ़ी एक और नव विवाहिता
बहेड़ी| आरोप है कि एक नवविवाहिता को ससुराल वालों ने ज़िन्दा जलाकर मार डाला। डेढ़ महीने पहले हुई थी। ससुराल वाले दहेज़ के लिए करते थे प्रताड़ित।
दरअसल बरेली के बहेड़ी में राजेश रस्तोगी ने अपनी बेटी मीनू की शादी डेढ़ महीने पहले बहेड़ी के मोहल्ला रामलीला में सचिन से हिंदू रीति रिवाज के साथ कि थी। म्रतक के पिता का आरोप है कि शादी के बाद से मीनू के ससुराल वाले दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने लगे थे। और उसी के चलते मीनू के ससुराल वालों ने मीनू को ज़िंदा आग के हवाले कर दिया।और सभी ससराली मौके से फरार हो गए।
जब लड़की के मायके वाले मीनू के ससुराल पहुँचे तो उनकी बेटी की जली हुई लाश ऊपर कमरे में पड़ी थी।
घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी ओर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। जिसमें म्रतक के ससुर व देवर को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने में भेज दिया। और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।
मोअज़्ज़म हुसैन जाफ़री की रिपोर्ट