उत्तराखंड का एक और लाल हुआ शहीद, कुछ दिन बाद ही आने वाले थे छुट्टी
काशीपुर: उत्तराखंड ने अपना एक और लाल खो दिया है। बता दें कि 27 असम राइफल्स में हवलदार के पद पर इंफाल में तैनात जसपाल सिंह रावत हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर शहीद हो गए। वही आज उनका पार्थिव शव उनके घर काशीपुर पहुंचाया जाएगा। मौैत की खबर सुनते ही पूरे घर में मातम छाया हुआ है। जसपाल सिंह रावत मूल रूप से धुमाकोट के ग्राम सागेड़ा के रहने वाले थे। 22 वर्ष पूर्व उनकी भर्ती मेघालय के शिलांग में हुई थी।
यह भी पढ़ें: बढ़ती उम्र के साथ साधारण कमजोरी इस खतरनाक बीमारी को देती है न्यौता
19 जनवरी को डयूटी के दौरान वह एक स्थान से दूसरे स्थान को सीढ़ी लेकर जा रहे थे। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। उनके छोटे भाई हर्ष पाल भी वहीं तैनात हैं। उनके पिता राजेंद्र सिंह वर्ष 1995 में 6 मैकेनाइज गढ़वाल राइफल्स से सेवानिवृत्त हुए थे। जसपाल ने 2013 में यहां सैनिक कॉलोनी में मकान बनाया था। वह मई 2018 में दो माह की छुट्टी पर घर आए थे। उन्होंने कुछ दिन पूर्व काशीपुर आने को छुट्टी के लिए आवेदन किया था लेकिन उनकी छुट्टी स्वीकृत नहीं हुई थी।