दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर एक और हमला, इस बार लाठी-डंडों से की धुनाई
दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर किसी ने कड़ी सुरक्षा के बीच हमला करने की कौशिश की है। बता दें कि सीएम दिल्ली के नरेला इलाके में 25 अनधिकृत कॉलोनियों में विकास कार्यों का उद्घाटन करने गए थे। इस दौरान सीएम की कार पर किसी ने लाठी-डंडों से लैस भीड़ ने कथित तौर पर हमला कर दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: 9 फरवरी को उत्तराखंड दौरे पर नहीं आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, ये है बड़ी वजह
वही उन्होने बताया कि सीएम केजरीवाल की कार पर करीब 100 लोगों ने कार रोकने की कोशिश की और फिर उसके बाद लाठी-डंडों से हमला कर दिया। वही इसी के साथ अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई, जब केजरीवाल 25 अनधिकृत कॉलोनियों में विकास कार्यों का उद्घाटन करने के लिए आज बाहरी दिल्ली क्षेत्र में गए थे। आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी इस बात की पुष्टि की है और मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता जताई है। इस ट्वीट में लिखा है, ‘अगर दिल्ली पुलिस एक मुख्यमंत्री की सुरक्षा नहीं कर सकती तो फिर वह आम आदमी की क्या रक्षा करेगी? क्या किसी अन्य भारतीय राज्य में ऐसा होता है कि किसी मुख्यमंत्री पर बार-बार हमला किया जाए और पुलिस कोई एक्शन न ले?’