आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आज कभी भी हो सकता है तारिखों का ऐलान
दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जहां सभी राजनितीक पार्टियों ने प्रचार प्रसार के लिए कमर कस ली है तो वही इसी के साथ लोगों में अभी भी यह साफ नहीं हुआ है कि लोकसभा चुनाव कब है। अगर देखा जाए तो मोदी सरकार का कार्यकाल समाप्त होने वाला है। एसे में आज उम्मीद जताई जा रही है कि भारत निर्वाचन आयोग आज लोकसभा चुनाव की तारीखों को ऐलान कर सकता है। माना जा रहा है कि भारत निर्वाचन आयोग आज शाम करीब पांच बजे होने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान कर सकता है। वही सूत्रों से पता चला है कि लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम विधानसभा चुनावों का ऐलान भी किया जा सकता है।
वही मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त हो रहा है। ऐसे में तब तक नई सरकार का गठन होने जरूरी हो जाता है। सूत्रों ने इससे पहले बताया कि चुनाव आयोग 17वीं लोकसभा के चुनाव कराने के लिए साजो-सामान की तैयारियां पूरी करने के अंतिम चरण में है। चुनाव के विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा इस वीकेंड तक या अगले हफ्ते की शुरुआत तक हो सकती है।