Andrew Symonds: आस्ट्रेलिया का वो क्रिकेटर जो इंग्लैंड का होते-होते रह गया ,पर बना गया ये World Record | Nation One
Andrew Symonds: आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स जो कि एक उपयोगी बॉलर, बेहतरीन बैट्समैन और क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन फिल्डर्स में से एक जिन्हे ऑलराउंडर कहने मे कोई शक की बात नही होगी। वो अब इस दुनिया में नहीं रहे।
बता दें कि 15 मई 2022 शनिवार रात सायमंड्स की टाउन्सविले में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई। वह 46 साल के थे। वहीं ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट की बात करें तो ये खबर किसी बुरे ख्वाब से कम नहीं है।
इसे भी पढ़े – Tamil Nadu: इतने फीट गहरी खदान में फंसे चार मजदूर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पढ़े पूरी खबर | Nation One
जानकारी के मुताबिक साइमंड्स एलिस रिवर ब्रिज के पास हर्वे रेंज रोड पर रात 11 बजे के बाद गाड़ी चला रहे थे। वह कार में अकेले थे। इसी दौरान उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
आपातकालीन सेवा के कर्मचारियों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। अभी तक जांच में ये बात सामने आई है कि तेज रफ्तार कार सड़क पर पलट गई। कार में एंड्रयू साइमंड्स अकेले सवार थे.
Andrew Symonds ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले थे ये मेच
साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट खेले,198 वनडे और 12 T-20 मैचों में हिस्सा लिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की 2003 और 2007 में वर्ल्ड कप जीत में उनकी अहम भूमिका थी।
Symonds का वर्ल्ड रिकॉर्ड
वहीं उनका एक वर्ल्ड रिकॉर्ड था जब वह इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में ग्लूस्टरशर के लिए खेल रहे थे।
इसे भी पढ़े – Dehradun: अब राजधानी में सफर होगा आसान, मेट्रो नियो के संचालन का पहला पड़ाव हुआ पार, पढ़े पूरी खबर | Nation One
उन्होंने एक फर्स्ट क्लास मैच में 254 रन की पारी खेली, जिसमें वर्ल्ड रिकॉर्ड 16 छक्के मारे औऱ अगली पारी में चार और छक्के मारे।
मैच में कुल छक्कों की संख्या 20 कर ली जिसने एक रिकॉड कायम किया।
इस नाम ये भी जाने जाते थे सायमंड्स
बता दें कि सायमंड्स निकनेम रॉय नाम से भी जाने जाते थे। दरअसल बचपन में उनके एक कोच को लगता था कि वह बास्केटबॉल स्टार लेरॉय लॉगिंस जैसे दिखते हैं। इसलिए उसने सायमंड्स को रॉय बुलाना शुरू कर दिया।