अमेठी : आगामी गणेश चतुर्थी व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक | Nation One
खबर यूपी के अमेठी से है जहां आगामी गणेश चतुर्थी व मुहर्रम के त्योहार के मद्देनजर कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में सभी धर्मगुरुओं व संभ्रांत लोगों के साथ एक शांति समिति की बैठक की गई, जिसमें पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी भी शामिल रहे।
तेलंगना पावर प्लांट में बड़ा धमाका
बैठक के दौरान डीएम अरुण कुमार ने सभी से अपील किया कि गणेश चतुर्थी त्योहार में कोई मूर्ति नहीं रखी जाएगी न ही मुहर्रम के मौके पर किसी तरह का कोई जुलूस निकाला जाएगा। सभी धर्म के लोग अपने अपने घरों में पूजा कर लें। उन्होंने कहा कि कोविड 19 जैसी महामारी के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है कि किसी भी तरह का धार्मिक आयोजन नहीं किया जाएगा।
क्या Shaheen Bagh प्रदर्शन BJP ने किए थे आयोजित ?
वहीं जिला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरि शंकर जायसवाल ने कहा कि शासन के द्वारा लिए गए निर्णय को प्रशासन ने हम सभी तक पहुंचाया है जिसका पालन हम सभी को करना है।
अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट