अमेठी: स्कूल में लगे बिजली के पोल को जेई ने हटाया, हुई कार्रवाई
अमेठी: खबर यूपी के अमेठी से है जहां अखिल भारतीय प्रधान संगठन के बैनर तले अध्यक्ष मंदाकिनी सिंह के प्रतिनिधि नीरज सिंह की अगुवाई में अमेठी ब्लॉक के गंगौली ग्राम प्रधान ने एसडीओ विद्युत विभाग के खिलाफ एसडीएम अमेठी योगेन्द्र कुमार को ज्ञापन दिया।
मामला गांगौली की ग्राम प्रधान राम जस यादव से जुड़ा है। ग्राम प्रधान ने एसडीओ के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि प्राथमिक विद्यालय मटेरा में लगा विद्युत पोल व तार जेई ने बिना किसी सूचना के हटवा दिया जिसके चलते वहां की विद्युत व्यवस्था ठप हो गई।
मामले की शिकायत ग्राम प्रधान ने अधिकारियों से की, तो एसडीओ व जेई मौके पर पहुंचे और गाली-गलौच की व अपने वाहन से उन्हें कुचलने की कोशिश करते हुए जानलेवा हमला किया। इस मामले को लेकर ब्लॉक के सभी ग्राम प्रधानों ने मिलकर मामले की जांच कराकर विभागीय एसडीओ व जेई के खिलाफ कार्यवाही करने के मांग को लेकर एसडीएम अमेठी को ज्ञापन दिया।
आपको बता दें कि मामले को लेकर ग्राम प्रधान राम जस यादव ने अमेठी कोतवाली में भी इनके विरूद्ध जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दी है जिस पर जांच चल रही है।
अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट