Amethi : चोरों का गजब कारनामा, सामान की जगह ले गए नमक की 6 बोरियां, पढ़ें | Nation One
Amethi : वैसे तो चोरों के नित नए कारनामे सामने आते रहते है जिनमें बड़ी बड़ी व कीमती चीजों की चोरियों को अंजाम दिया जाता रहा है लेकिन अमेठी जिले के रामगंज बाजार में एक परचून की दुकान करने वाले दुकानदार के यहां बड़े हाईटेक तरीके से अजब गजब की चोरी हो गई।
देर शाम दुकानदार बृजेश कसौंधन ने दुकान बंद कर घर चले गए और खा पीकर आराम से सो गए। सुल्तानपुर प्रतापगढ़ हाईवे पर स्थित बृजेश कसौंधन की दुकान के सामने भोर में लगभग 4 बजे के आसपास कार सवार शातिर चोर आकर रुके।
कार सवार थोड़ी देर कार में ही बैठकर पहले तो चारों तरफ का जायजा लिया फिर अचानक कार चालक उतरा और बृजेश की दुकान के सामने सड़क किनारे रखी नमक की 2 लाइन में रखी 12 बोरियों में से एक लाइन की 6 बोरियों को एक एक कर उठा उठा कर कार की पिछली सीट पर रखने लगा।
Amethi : पूरी घटना सीसीटीवी में हुआ कैद
इस दौरान आगे बैठा दूसरा कार सवार भी गेट खोलकर उतरा और चालक नमक की बोरिया लादते रहा। उसके बाद दोनों बड़े आराम से कार लेकर फरार हो गए।
पूरी घटना बिंदुवार सीसीटीवी में कैद तो हो गई लेकिन कार का नंबर स्पष्ट नहीं हो पा रहा था। सुबह जब बृजेश दुकान पहुंचे तो वे भी सीसीटीवी की फुटेज देखकर ही उन्हे भी पूरी घटना की जानकारी हो सकी। फिलहाल पुलिस चौकी को सूचना दे दी गई है।
फिलहाल कार सवार चोरों ने जिस तरह भोर में 4 बजे नमक की बोरियों की चोरी की है, उससे ये तो साबित हो रहा है कि चोर कितने शातिर थे और निडर भी।
ये महज इत्तेफाक कहा जायेगा कि इस हाईवे पर रात दिन 24 घंटे हल्के व भारी वाहन चलते रहते हैं, लेकिन जिस समय चोर चोरी करने में व्यस्त थे उधर सड़क पर वाहन भी गुजर रहे थे फिर भी बिना किसी भय के चोर आराम से नमक की 6 बोरियां कार में लाद ले गए। चोरों ने जिस तरह से चोरी की घटना को अंजाम दिया वह चर्चा का विषय बन चुका है।
रिपोर्ट : अशोक श्रीवास्तव ( अमेठी, उत्तर प्रदेश )