ऑल्टो कार खाई में गिरी, दो घायल
शनिवार की देर रात पिथौरागढ़ से हल्द्वानी को जा रही ऑल्टो कार कांडानौला के पास पचास फीट गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार दोनों लोग घायल हो गये। घायलों की हालत खराब देख उन्हें सीएचसी धौलादेवी से अल्मोड़ा रेफर कर दिया है। दन्यां थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात लगभग डेढ़ बजे पिथौरागढ़ से हल्द्वानी को जा रही आल्टो कार संख्या यूके 05 टीए -2648 दन्यां से तेरह किमी कांडानौला के तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर लगभग पचास फिट गहरी खाई में जा गिरी।
रात डेढ़ बजे ग्रामीणों ने दन्यां थाने को दी सूचना
कार में दो लोग रघुवीर सिंह पुत्र खड़क सिंह 41 वर्ष निवासी कुमौड़ पिथौरागढ़ और दीपक जोशी पुत्र बसंत जोशी 26 वर्ष निवासी बिरड़ा पिथौरागढ़ सवार थे। रात डेढ़ बजे आस पास के ग्रामीणों ने दन्यां थाने को सूचना दी। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक अजय लाल साह, हेडकांस्टेबल बालकृष्ण, राजेश भट्ट, खड़क सिंह, ईश्वर सिंह, आनंद खनका और आनंद नबियाल घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने खाई से दोनों घायलों को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी पहुंचाया।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. बीबी जोशी ने बताया कि अंदरूनी चोट आदि की जांच के लिए दोनों घायलों को अल्मोड़ा रेफर किया गया है। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। दुघर्टना की वजह नींद की झपकी आने अथवा रात्रि में मोड़ का सही अनुमान न लगा पाना हो सकती है।