अल्मोड़ा पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले एक-एक गांव को गोद लिया है। एसएसपी पी रेणुका देवी ने निर्देश जारी कर गोद लिए 10 गांवों में ग्रामीणों को कानूनी, महिला अपराध, साइबर अपराध, बैंक धोखाधड़ी की जानकारी के देने के अलावा ग्रामीणों की अन्य समस्याओं का निराकरण करने को कहा है।
एसएसपी पी रेणुका देवी ने बताया कि उन्होंने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले एक-एक गांव को सामुदायिक पुलिसिंग के तहत गोद लेने के निर्देश दिए हैं। जिसमें थाना कोतवाली द्वारा सौनार, महिला थाना द्वारा शैल गांव को गोद लिया गया है।
ग्रामीणों के साथ गोष्ठी की और समस्याओं की ली जानकारी
इसके अलावा सोमेश्वर थाने ने बैगनियां, लमगड़ा थाने ने गौली महर, दन्य ने फल्यांट, कोतवाली रानीखेत ने बिशुवा, भतरौजखान ने पनुवाद्योखन, थाना सल्ट ने करगेत, थाना चैखुटिया ने धुधलिया मेहर, द्वाराहाट ने नट्टागुल्ली को गांव को गोद लिया है। इस दौरान सभी थाना क्षेत्रों ने गोद लिए गांवों के ग्रामीणों के साथ गोष्ठी की और समस्याओं की जानकारी ली।
एसएसपी ने बताया कि गोद लिए गांवों में उस क्षेत्र की थाना पुलिस ग्रामीणों को कानूनी जानकारी तो देगी ही इसके अलावा नशे के दुष्प्रभाव, साइबर अपराध, यातायात नियमों की जानकारी, महिला संबंधी अपराधों की भी जानकारी देगी। इसके अलावा ग्रामीण बेरोजगार युवाओं का मार्ग दर्शन करने के अलावा ग्रामीणों को समय-समय पर जागरूक भी किया जाएगा।