अलर्ट : अगले 24 घंटे उत्तराखंड, झारखंड समेत इन 8 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
देहरादून : मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी कर दिया है। इस बार अगले 24 घंटे आठ राज्यों में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है। अगले 24 घंटे में ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के तेज बारिश और कुछ हिस्सों में बहुत तेज बारिश होने का अनुमान है।
ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बंगलादेश और बंगाल की उत्तर खाड़ी और उसके आस पास मौसम प्रतिकूल होगा, इसलिए मछुआरों को अगले 24 के दौरान इन क्षेत्रों में प्रवेश नहीं करने की सलाह दी गयी है। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पूर्व उत्तर प्रदेश में सक्रिय रहा जबकि अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल ,सिक्किम, पश्चिम राजस्थान, सौराष्ट्र, कच्छ, मराठवाड़ा, विदर्भ, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु, आंतरिक कनार्टक और केरल में मानसून कमजोर रहा।
ज़रूर पढ़ें : सीएम पोर्टल पर महिला ने दी आत्मदाह की धमकी, लिखा “न्याय नहीं मिला तो कर लूंगी आत्मदाह”
छत्तीसगढ़ में आगामी 24 घंटे के दौरान रायपुर, बस्तर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी दी गयी है। स्थानीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक पी एल देवांगन ने चेतावनी जारी करते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन और छत्तीसगढ़ के राहत आयुक्त को भी इस बारे में सतर्क किया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी पश्चिम बंगाल की खाड़ी और समुद्र तल से 7.6 किमी ऊंचाई तक ऊपरी वायु का एक चक्रवाती घेरा बना है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व राज्य के अन्य जिलों में पिछले 24 घंटों से रुक-रुककर बारिश होने से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिनों तक बारिश होने की चेतावनी जारी की है। उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता के अनुसार, दिन में बादल छाए रहेंगे। इससे तापमान में गिरावट आयेगी। अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।